फ़ॉलोअर

गुरुवार, 30 अगस्त 2012

आओ सभी लिखना सीखे हिंदी में...


हिंदी हमारी मातृभाषा है कृपया भारत के सभी नागरिकों से निवेदन है कि इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें, 
हिंदी की टाइपिंग करने का सबसे सरल तरीका ! 
अब आप भी कर सकते हैं हिंदी में टाइपिंग.........
सबसे सरलढंग से !
*********************************
गूगल पर जाओ और उसमे लिखो "गूगल ट्रांसलेशन -टाइप इन हिंदी "जब वो खुल जाये तो उसके ऊपर की तरफ राईट हैण्ड साइडमें डाउनलोड गूगल ट्रांसलेशन आई एम् ई लिखा होगा, उस पर क्लिक कर देना !
इसके बाद विंडो 7 वाले 64 बिट हिंदी चुन लेना ! और विंडो एक्स.पी. वाले 32 बिट हिंदी चुन लेना और डाउनलोड पर क्लिक कर देना !सोफ्टवेयर डाउन लोड हो जायेगा ! इसका सेटअप चलाकर इसको अपने पी.सी. में इंस्टाल कर ले ! जब यह सोफ्टवेयर इंस्टाल हो जाए तो सबसे नीचे टास्कबार में क्लाक(घड़ी) की तरफ एक EN लिखा आएगा............ उस पर क्लिक कर देना............... और उसमे से हिंदी को चुन लेना................ उसके बाद आप चाहे फेसबुक में टाइप करो या वर्ड में या एक्स्सल में या किसी सोफ्टवेयर में............. सब हिंदी में टाइप होगा ! लिखोगे इंग्लिश में लेकिन कन्वर्ट हो जायेगा हिंदी में! जब आप हिंदी की जगह इंग्लिश चुन लोगे तो इंग्लिश में टाइप होगा !
*****************************************
तो आओ. हिंदी भाषा का अधिक से अधिक उपयोग करके हम अपनी हिंदी के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित करें! क्योंकि हिंदी हमारे लिए मात्र एक भाषा नहीं है बल्कि वो हमारी मातृ भाषा है.
Note:- लिंक सबसे नीचे है उसको क्लीक करके ऊपर लिखी बातों को फालो करें.
अगर आपको यहाँ पर सीधे हिंदी में लिखना हो तो आप इसको जरुर अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करे और आसानी से हिंदी में लिखे कही पर भी । इस लिंक पर जाकर इसे डाउनलोड करें-@http://www.google.com/ime/transliteration/
और इन निर्देशों का पालन करते हुए इंस्टाल कर लें-http://www.google.com/ime/transliteration/help.html#installation
NOTE:- यह WNDOWS-7 सीधे काम करती है, और अगर एक्स.पी. वाले भी लोड कर लिए है और काम नहीं कर रहा है या नहीं दिख रहा है तो एक काम करें स्टार्ट में क्लीक कर CONTROL PANEL को चयन करें फिर Clock, Language, and Region ऐसा लिखा हो उसमें क्लीक करें उसके बाद Region and Language में क्लीक करिये जिससे एक नया विंडो खुलेगा Region and Language का जिसमें से आप Keyboards and Languages लिखा होगा ऊपर तीसरे नंबर पर उसको क्लीक कीजिए वहाँ पर आपको Change keyboards... दिखेगा उसको क्लीक कीजिए जिससे फिर एक नया विंडो खुलेगा वहाँ पर आपको ADD का बटन दिख रहा होगा उसमें क्लीक करें जिससे Add Input Language कि लिस्ट खुलेगी जिसमें आप कर्सर कि मदद से नीचे Hindi(India) लिखा है उसको सर्च करें और उसके बाजू में + का निशान है क्लीक करे और Google Input Tools को चेक कर ले मतलब कि उसके बगल में जो डब्बा दिया है उसमें कर्सर से क्लीक कर राईट का चिन्ह आने के बाद OK में क्लीक करते जाएँ जितने भी विंडो खुली है फिर आपके डेस्कटॉप के नीचे पॉपअप पर क्लोक के तरफ उसका EN दिखेगा उसमें क्लीक करके जो हिंदी लिखा रहेगा उसको चुन ले फिर जब भी आप कही लिखेंगे वह तो लिखेंगे इंग्लिश के बटनों से पर हिंदी कि भाषा में आते जायेंगे पर लिखते समय मात्राओं का ध्यान दें या फिर जब आप टाइपिंग करते है तो सही शब्द के लिए एक लाइन आती रहती है, उसमें से आप सही शब्द कर्सर के माध्यम से चुन सकते हैं. हिंदी और इंग्लिश दोनों में इस कि मदद से लिख सकते हैं, भाषा बदलने के लिए सीधे F12 को भी क्लीक कर सकते है लिखने के दौरान...
यह सॉफ्टवेयर ऑनलाइन रहे या ऑफलाइन दोनों में काम करता है. 
पहले नीचे जो लिंक है इसमें क्लिक करके इंस्टाल कर ले...

http://www.google.com/ime/transliteration/

मंगलवार, 27 मार्च 2012

सफलता का मंत्र...



बुधवार को बोलें यह गणेश मंत्र, निश्चित बढऩे लगेगी आपकी साख व सफलता

===============================================

किसी भी काम में समर्पण, अनुभव और प्रयोग द्वारा दक्षता या विशेषज्ञता हासिल कर ही कोई व्यक्ति पहचान और प्रतिष्ठा पा सकता है। इस खूबी के बूते ही सफलता के नए-नए मुकाम छूना संभव है। ऐसी विलक्षणता तभी संभव है जब बुद्धि की पवित्रता, मन और विचारों की एकाग्रता बनाए रखी जाए। 

हिन्दू धर्म में ऐसा करने के लिए कर्म का महत्व तो बताया ही गया है, साथ ही धार्मिक उपायों में भगवान गणेश की भक्ति को भी मंगलदायी बताया गया है। श्री गणेश बुद्धि द्वारा सर्वसिद्धि प्रदान करने देवता माने गए हैं। सरल शब्दों में भगवान गणेश की प्रसन्नता इंसान को हुनरमंद बनाने वाली मानी गई है। 

शास्त्रों में श्री गणेश की ऐसी ही कृपा के लिए बुधवार के दिन विशेष मंत्रों से पूजा व स्मरण बहुत ही शुभ माना गया है। जानते हैं ऐसा ही मंत्र व पूजा विधि- 

- बुधवार को सुबह स्नान के बाद भगवान श्रीगणेश की मूर्ति को पंचामृत स्नान कराएं। लाल चंदन, लाल फूल, अक्षत, दूर्वा, सिंदूर चढ़ाकर गुड़ या मिश्री के लड्डू का भोग लगाकर नीचे लिखे गणेश मंत्र का चंदन की माला से कार्य कुशलता व सफलता की कामना के साथ कम से कम ११ बार या अधिक से अधिक जप करें - 

ओंकारसंनिभमिभाननमिन्दुभालं

मुक्ताग्रबिन्दुममलद्युतिमेकदन्तम्।

लम्बोदरं कलचतुर्भुजमादिदेवं

ध्यायेन्महागणपतिं मतिसिद्धिकान्तम्।।

या ऊँ दक्षाय नम: इस छोटे-से मंत्र का भी स्मरण कर सकते हैं। 

- इस मंत्र व पूजा के बाद श्रीगणेश के आरती धूप, दीप से कर विघ्र रक्षा के साथ क्षमाप्रार्थना करें।

नीलकमल वैष्णव"अनिश"

गुरुवार, 15 मार्च 2012

शत् शत् नमन स्व.राहुल शर्मा जी को विनम्र श्रद्धांजली...


एसपी स्व. राहुल शर्मा की खुदकुशी के दो दिनों बाद उनके पिता, पत्नी व परिजन खुलकर सामने आए। परिजनों ने उनकी मौत के पीछे पुलिस सिस्टम को दोषी माना है, साथ ही इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग शासन से की है। शर्मा के पिता आरके शर्मा ने राज्य शासन द्वारा सीबीआई जांच की घोषणा को सही ठहराया है।

उन्होंने यह भी कहा कि न्याय मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। वे मानवाधिकार आयोग से भी पूरे मामले की शिकायत करेंगे। दिवंगत एसपी की पत्नी जी.गायत्री शर्मा ने कहा कि सिस्टम में समय रहते सुधार लाना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई अधिकारी या कर्मचारी इसका शिकार न बने। वहीं दो दिन बाद भी उनका लैपटाप नहीं मिला।
एसपी राहुल शर्मा के दादा 90 वर्षीय बसंतराम शर्मा ने कहा कि करीब 8-10 दिनों पहले उनकी अपने पोते से बात हुई थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि विभाग के सीनियर अफसर उन्हें काम करने नहीं दे रहे हैं। इससे वे काफी परेशान हैं। उन्होंने पोते की मौत के लिए विभाग के वरिष्ठ अफसर को दोषी करार दिया है। उन्होंने मांग की कि जो भी अधिकारी दोषी है, उसे तत्काल निलंबित कर उसके खिलाफ जुर्म दर्ज किया जाए।
ताकि कोई और शिकार न हो : गायत्री
राहुल की पत्नी जी. गायत्री शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि उनके पति सिस्टम के शिकार हुए हैं। वे जब से बिलासपुर आए थे, तब से उन्हें काम करने नहीं दिया जा रहा था। इससे वे बेहद परेशान थे। भविष्य में कोई अधिकारी या कर्मचारी डिप्रेशन में आकर ऐसा कोई कदम न उठाए, इसके लिए पुख्ता जांच और कार्रवाई की जानी चाहिए।
उनके पति ने अपने काम में दखल को लेकर कई बार उच्चधिकारियों से भी की थी,लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। एसपी को आशंका थी, गायब हो जाएगा नोट, आमतौर पर सुसाइड नोट लिखने वाला व्यक्ति उसे मृत्यु पूर्व जेब व ऐसी जगह छोड़ जाता है, जहां पुलिस या परिजनों की तत्काल नजर पड़ जाए। शर्मा को शायद आशंका थी कि बाहर होने पर उनका सुसाइड नोट गायब हो जाएगा। इसीलिए उन्होंने इसे अपने ब्रीफकेस में रखना मुनासिब समझा होगा।

संकलनकर्ता:- ब्लागर नीलकमल वैष्णव"अनिश"
:- सौजन्य(चित्र और लेख) केलो प्रवाह, देशबंधु, नवभारत और दैनिक भास्कर

शनिवार, 3 मार्च 2012

थिंक हट के...


कोई रूठे यहाँ तो कौन मनाने आता है 
रूठने वाला खुद ही मान जाता है, 
ऐ अनिश दुनियां भूल जाये कोई गम नहीं 
जब कोई अपना भूल जाये तो रोना आता है...
जब महफ़िल में भी तन्हाई पास हो 
रौशनी में भी अँधेरे का अहसास हो, 
तब किसी कि याद में मुस्कुरा दो 
शायद वो भी आपके इंतजार में उदास हो...
फर्क होता है खुदा और पीर में 
फर्क होता है किस्मत और तक़दीर में 
अगर कुछ चाहो और ना मिले तो 
समझ लेना कि कुछ और अच्छा है हाथो कि लकीर में.
नीलकमल वैष्णव"अनिश"
०९६३०३०३०१०, ०७५६६५४८८०० 

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012

प्रणय दिवस कि शुभकामनाएं...


कौन कहता है प्यार करना पाप है 
प्यार के लिए तो बने हम आप हैं 
प्यार तो जीवन का जाप हैं 
सिर्फ प्यार के लिए उन्हें मत 
ठुकराना जो हमारे माँ-बाप है !!
"आप सभी को इस नये प्रेम-दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं"

शुक्रवार, 27 जनवरी 2012

बसंत ऋतू की शुभकामनाएं...

आइये कुछ झलकियां तो देख लीजिए मित्र मेरे ब्लाग में बसंत पंचमी की...
"आप सभी को हार्दिक दिल से शुभकामनाएं बसंत पंचमी की"

साभार: गूगल वेब को चित्रों के लिए.

सोमवार, 23 जनवरी 2012

अपना दर्द....


आप सभी मित्रों के लिए पेश है नए साल(2012) का मेरा पहला पोस्ट
जिसमें तो दो अलग-अलग लाइने हैं पर दोनों कविता का अर्थ और दर्द एक ही है,


(१)
मुझे उदास देख कर उसने कहा ;
मेरे होते हुए तुम्हें कोई 
दुःख नहीं दे सकता,


"फिर ऐसा ही हुआ"
ज़िन्दगी में जितने भी दुःख मिले, 
सब उसी ने दिए.....
(२)
वो अक्सर हमसे एक वादा करते हैं कि;
"आपको तो हम अपना बना कर 
ही छोड़ेंगे"
और फिर एक दिन उन्होंने अपना
वादा पूरा कर दिया,


"हमें अपना बनाकर छोड़ दिया..."


नीलकमल वैष्णव"अनिश"